मल्टीमीडिया के उपयोग



हम जानते हैं कि मल्टीमीडिया के अवयवों का हम प्रतिदिन उपयोग करते हैं. लेकिन अगर सरलीकृत रूप से देखें तो शायद बहुत कम ही लोग इसका ध्यान देते हैं कि मल्टीमीडिया के टूल्स का उपयोग को और कैसे विस्तृत किया जाये. कंप्यूटर और समय के साथ साथ ही इसके अवयवों की संख्या भी विस्तृत होती जा रही है. वर्तमान में मल्टीमीडिया के कुल टूल्स या अवयवों की कोई निर्धारित संख्या बता पाना मुश्किल है परन्तु कुछ आधारभूत अवयव हैं जिनका उपयोग अधिक प्रचलित है. आइये जानते हैं कि मल्टीमीडिया के अवयवों का उपयोग हम कहाँ कहाँ कर सकते हैं:

१) शिक्षा: शिक्षा एक व्यापक आयाम है. विद्यालय तथा विश्वविद्यालयों में मल्टीमीडिया का उपयोग व्यापक रूप से होता है. स्कूल में विद्यार्थियों के लिए मैगज़ीन, चार्ट, मानचित्र आदि बनाने के लिए कई प्रकार के ग्राफ़िक्स और इमेज के प्रयोग होता है. एडोबी फोटोशोप, कोरेल ड्रा, एडोबी इलस्ट्रेशन जैसे अत्याधुनिक सॉफ्टवेर की मदद से इन ग्राफ़िक्स को तैयार किया जाता है. इंटरैक्टिव टीवी के माध्यम से ऑनलाइन कांफ्रेंस जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं. एडोबी प्रीमियर, फिलमोरा जैसे कोमल उपागमों के माध्यम से विद्यार्थियों के लिए शिक्षा संबंधी फिल्म आदि का निर्माण भी किया जाता है. इसके अलावा विद्यार्थियों के प्रोफाइल से लेकर उनके बायो-मेट्रिक डाटाबेस को भी मल्टीमीडिया टूल्स के फॉर्मेट में सुरक्षित करके रखा जा सकता है.

२) व्यापार: शिक्षा की तरह यह भी एक व्यापक क्षेत्र है. इस आयाम में प्रेजेंटेशन, मार्केटिंग, प्रचार जैसे कई उप-आयाम या फील्ड भी होते हैं जहाँ पर मल्टीमीडिया के टूल्स का भरपूर उपयोग किया जाता है. माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट या फोटोडेस्क प्रोशो प्रोडूसर जैसे सॉफ्टवेर की मदद से स्लाइड का निर्माण किया जाता है जिनकी प्रस्तुति की जाती है. साथ ही, कर्मचारियों के प्रोफाइल्स एवं उनसे सम्बंधित जानकारी जैसे उनकी फोटो या अन्य बायोमेट्रिक जानकरी को भी मल्टीमीडिया टूल्स के फॉर्मेट में सुरक्षित रखा जाता है.

३) सार्वजनिक स्थान: सार्वजनिक स्थानों जैसे मॉल, हॉस्पिटल, स्टेशन, लाइब्रेरी जैसे जगहों पर मल्टीमीडिया के अवयवों का उपयोग सूचना प्रदान करने, डाटाबेस में सूचनाओं को संरक्षित करने आदि का काम काम किया जाता है. 

४) घर: मल्टीमीडिया का उपयोग घर में भी है. ऐसा माना जाता है कि घरों में मल्टीमीडिया पोपुलर रूप से टीवी और रेडियो के माध्यम से आई. वर्तमान समय में लगभग प्रत्येक घर में मोबाइल फ़ोन उपस्थित है जो स्वयं मल्टीमीडिया के अवयवों का एक वाहक है. इसके अलावा घरों में उपयोग होने वाले कंप्यूटर में भी मल्टीमीडिया के अवयवों का प्रयोग एवं निर्माण किया जाता है. 

५) अनुसंधान: अनुसंधान के क्षेत्र में आंकड़ों की सूची तथा उसे ग्राफ़िक्स अर्थात् बार चार्ट, पाई चार्ट आदि के रूप में प्रस्तुत करना तथा निर्माण करना भी मल्टीमीडिया के उपयोग के अंतर्गत आता है.













No comments:

Post a Comment