मल्टीमीडिया आज के समय मे सूचना तथा प्रौद्योगिकी का अत्याधिक महत्वपूर्ण तथा लोकप्रिय क्षेत्र है।मल्टीमीडिया के अंतर्गत सूचनाओं को ऑडियो, वीडियो, इमेज, एनीमेशन इत्यादि के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। कम्प्यूटर के क्षेत्र मे हार्डवेयर के साथ-साथ साफ्टवेयर मे भी काफी सुधार हुये है। पहले हम कम्प्यूटर के माध्यम से सिर्फ स्थिर पिक्चर या इमेजो को एक स्थान से दूसरे स्थान अर्थात एक कम्प्यूटर से दूसरे कंप्यूटर के पास भेज सकते थे। परन्तु आज के समय मे हम एनीमेशन, ऑडियो क्लिप, वीडियो क्लिप इत्यादि को मैसेज के रूप मे एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर के पास भेज सकते है।
आसान शब्दों में, मल्टीमीडिया का अर्थ है 'एक से अधिक माध्यम।' दूसरे शब्दों में, टेलीविजन प्रोग्राम, मूवीज, यहां तक कि सचित्र पुस्तकें यह सभी मल्टीमीडिया के उदाहरण हैं – ये सभी टेक्स्ट, इमेजेस, साउंड और मुवमेंट का उपयोग करते हैं।
अतः मल्टीमीडिया, इनफाॅमेशन टेक्नोलाॅजी का वह क्षेत्र है जिसमे टैक्स्ट,ग्राफिक्स,ऑडियो, वीडियो, एनीमेशन इत्यादि को कम्प्यूटर के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है तथा डिजीटल रूप मे ट्रांसमिट, प्रोसेस, स्टोर तथा वर्णित किया जाता है। मल्टीमीडिया के अवयवों का उपयोग आप कहीं भी कर सकते हैं। आम तौर पर इनका उपयोग वाणिज्य, शिक्षा, यात्रा सहित व्यक्तिगत कार्यों के संपादन में भी होता है।
मल्टीमीडिया टेक्नोलॉजी क्या है?
इन्हीं फाइलों को किसी उद्देश्य या थीम के रूप में जब सामूहिक रूप से बनाया या संकलित किया जाता है तो वह मल्टीमीडिया 'पैकेज' बन जाता है।
No comments:
Post a Comment