टेक्स्ट: टेक्स्ट शब्द से हमें टाइप, टाइपिंग का भी आभास होता है। तैयार करने की दृष्टि से यह सबसे आसान अवयव है। मुख्य तौर पर इसे MS-Word या नोटपैड जैसे सॉफ्टवेयर पर तैयार किया जाता है क्योंकि वहां आपके टेक्स्ट को रचनात्मक बनाने के लिए कई विकल्प मिलते हैं। इसमें आप टेक्स्ट की साइज, स्टाइल (बोल्ड/इटैलिक/अंडरलाइन) को अपने हिसाब से रख सकते हैं। आज गूगल डॉक् में आप एक समय में दो यूजर एक साथ टेक्स्ट के रूप में किसी कंटेंट को तैयार कर सकते हैं। साथ ही गूगल मीट जैसे प्लेटफार्म पर लाइव क्लास में डिस्कशन बोर्ड में लाइव विभिन्न यूजर के साथ समन्वयित रूप से कंटेंट तैयार कर सकते हैं।
ऑडियो: इसे साधारणत मोबाइल फ़ोन, या रिकॉर्डर के माध्यम से रिकॉर्ड किया जाता है। इसमें आप किसी लिखित या अन्य प्रकार से तैयार किये गए सामग्री को अपने स्पीच से ध्वनि का रूप देकर संरक्षित करते हैं। इसमें MP3, OGG, WMA, AAC जैसे फॉर्मेट प्रमुख हैं। इसे भी ऑनलाइन या कई सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार किया जाता है जिसमे आप अपने ध्वनि की तीव्रता, एवं बैकग्राउंड ध्वनि आदि नियंटित कर सकते हैं।
इमेज: यह सर्वाधिक लोकप्रिय अवयव है। यह दो प्रकार के होते हैं, एक क्लिक किया गया और दूसरा तैयार किया हुआ। क्लिक करके संरक्षित की हुई तस्वीर का उपयोग मुख्यत किसी उदाहरण के लिए होता है जबकि तैयार की गयी इमेज फाइल साधारणतः पोस्टर या इन्फोग्राफिक्स होती है। इसे तैयार करने के लिए फोटोशॉप या Corel Draw जैसे सॉफ्टवेयर प्रमुख हैं। पपरन्तु अगर आप इन सॉफ्टवेयर में प्रशिक्षित नहीं हैं तो आपके लिए भी एक विकल्प है और वह है ऑनलाइन डिजाइनिंग। इसमें एक इमेज फाइल को तैयार करने के लिए जितने टूल्स चाहिए वह सब मौजूद हैं। Canva और Crello दो सबसे बड़े लीडिंग ऑनलाइन पोस्टर डिजाइनिंग करने वाले वेबसाइट हैं। इनमे सबसे आसान बात यह है कि आप ड्रैग एवं ड्राप माध्यम से भी अपनी खुद की पोस्टर या इन्फोग्राफ तैयार कर सकते हैं। इसमें प्रमुख रूप से JPEG, JPG, PNG, SVG फॉर्मेट में इमेज फाइल रहती है।
फ्लिपबुक: यह किंडल की तरह की एक प्रयोग है जिसमें पीडीएफ या टेक्स्ट या ग्राफिक्स किताब की तरह आपके मोबाइल या कंप्यूटर में खुलते हैं। Issuu, PubHtml5 जैसे वेबसाइट आपके पुस्तक को ऑनलाइन फ्लिपबुक में कन्वर्ट कर देते हैं।
No comments:
Post a Comment